*ऐतिहासिक होगा 9 अगस्त क्रान्ति दिवस के दिन बेतिया में किसान , मजदूरों का प्रदर्शन*
जे टी न्यूज़

बेतिया ::आज अपराहन 3 बजे से सी आई टी यू कार्यालय मीना बाजार बेतिया में सीटू , किसान सभा , तथा खेत मजदूर यूनियन के साथियों की बैठक हुई । बैठक में विभिन्न प्रखंडों में हो रहे प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए 9 अगस्त क्रांति दिवस के दिन बेतिया समाहरणालय पर होने वाले प्रदर्शन को एक ऐतिहासिक प्रदर्शन बनाने का निर्णय लिया गया । इस रोशनी में पश्चिम चंपारण के सभी प्रखंडों में बैठक चल रही है। प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम हो रहे हैं ।
मुख्य रूप से किसान विरोधी काले कानूनों की वापसी , 4 श्रम संहीता की वापसी । एमएसपी को कानूनी दर्जा देने । पश्चिम चंपारण जिले में बड़े पैमाने पर हुए फसलों के नुकसान का हर्जाना देने । गन्ना के भी नुकसान का हर्जाना देने । पूरे पश्चिम चंपारण को बाढ़ क्षेत्र घोषित करने । सभी गरीबों को 10 किलो अनाज प्रति व्यक्ति प्रति माह मुफ्त देने , प्रत्येक गरीब परिवार को 7:50 हजार रुपैया का विशेष सहायता देने । सभी भूमिहीनों को आवासीय जमीन और मकान देने और पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने आदि मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा । इस प्रदर्शन में संगठित , असंगठित मजदूरों के साथ साथ किसान भी शामिल होंगे ।


बैठक में बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव , सीआईटीयू के पश्चिम चंपारण के अध्यक्ष बीके नरूला , सचिव शंकर कुमार राव , ई रिक्शा चालक संघ के सचिव नीरज बरनवाल , भवन निर्माण संघ के सचिव अजय सुहाग , खेतिहर मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष विजय नाथ तिवारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button