पालघर घटना सनातन संस्कृति पर हमला है : गुंजन मिश्रा

पालघर घटना सनातन संस्कृति पर हमला है : गुंजन मिश्रा

जेटी न्यूज: अश्वनी कुमार

समस्तीपुर/रोसड़ा : भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा बिहार प्रदेश के नेता गुंजन मिश्रा ने पालघर में हुई सन्त समाज की हत्या पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस्तीफ़े का मांग की है.

उन्होंने कहा की महाराष्ट्र के पालघर में हुये दो सन्त एवं उनके गाड़ी चालक की हत्या सनातन संस्कृति पर हमला है, तबरेज, अखलाक, पहलूखान की हत्या से संविधान खतरे में आ गया था इसके लिए देश के वरिष्ठ पत्रकार, लेखकों और कलाकारों ने संविधान बचाओ मार्च निकाला था, वो आज पालघर की घटनाओं पर मौन क्यों हैं.

जिस प्रकार देश के कुछ बुद्धिजीवी ने मोबलिनचिंग को धर्म और जातपात में बांटा है वो देश के अंदर एक नए आतंक को जन्म देने का काम हो रहा है.


जिस तरह महाराष्ट्र पुलिस के सामने भीड़ के द्वारा सन्त की हत्या हुई है वो महाराष्ट्र सरकार के मुह पर करारा तमाचा है. जिस राज्य में देश की प्रमुख तीन पार्टियों की गठबंधन वाली सरकार हो वहाँ भी अपराधी नंगा नाच कर रही है.

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. मिश्रा ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से मांग करता हूँ कि पालघर सन्तो की बेरहमी से हुई हत्या की उच्चस्तरीय जांच हो और अपराधियों को फांसी की सजा हो.

Related Articles

Back to top button