दरभंगा मेडिकल कालेज के अस्तित्व को बचाने एवं दरभंगा के दूसरे जगह सरकारी भूमि पर एम्स बनाए जाने को ले कर महा गठबंधन नेताओ की बैठक

 जेटी न्यूज

दरभंगा थियोसोफिकल लॉज के एम टैंक लहेरियासराय में महागठबंधन के सभी प्रमुख घटक दल के जिलाध्यक्ष, जिला सचिव एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें दरभंगा मेडिकल कॉलेज को बचाने एवं दरभंगा में AIIMS बनाने के उद्देश्य को लेकर ” नागरिक समाज , दरभंगा के नाम से एक समिति बनाने का निर्णय लिया गया, समिति के संयोजक के लिये उमेश राय का नाम प्रस्तावित हुआ|

जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। साथ हीं यह भी निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल के अघ्यक्ष/सचिव समिति के सदस्य होंगे। समिति चाहती है कि सरकार राष्ट्रीय राज्य मार्ग-57 पर बलिया मौजे, जो बहादुर प्रखंड अंतर्गत आता है वहाँ उपलब्ध 250 एकड़ सरकारी भूखंड पर और DMCH भी अपने वर्तमान अस्तित्व में कायम रहे।

आज की बैठक में राजद जिला अघ्यक्ष उमेश राय, भाकपा माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, सी पी आई के जिला सचिव नारायण जी झा, हम के जिला अध्यक्ष मनोज सदा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी, कांग्रेस पार्टी के दयानंद पासवान, सीपीआई के शिव कुमार सिंह, भाकपा के विनोद कुमार सिंह, वासपा के राम किशोर पांडे, बसपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल, माकपा के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर, माकपा के राजीव चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल के लक्ष्मेश्वर प्रसाद सिंह, सीपीएम के दिलीप भगत, सहित दरभंगा स्नातक विधान परिषद से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी रहे अनिल कुमार झा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button