संग्रामपुर प्रखंड में तीसरा संकुल स्तरीय महिला जीविका संघ का गठन

जेटी न्युज
मोतिहारी,पू०च०। संग्रामपुर प्रखंड की मधुबनी क्लस्टर के परसौना ग्राम में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत में संग्रामपुर जीविका के तत्वाधान संकुल स्तरीय महिला संघ का गठन किया गया। कार्यक्रम उद्घाटन जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार के द्वारा किया गया । महिलाओं को संबोधित करते हुए परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि इस संकुल संघ का गठन से गांव में संचालित जीविका के विभिन्न ग्राम संगठनों को आर्थिक और सामाजिक मजबूती मिलेगी जो सरकारी योजनाओं और आजीविका को लोगों तक सहूलियत से पहुंचाने का एक मजबूत माध्यम बनेगा। साथ ही संग महिलाओं को मुर्गी पालन, बकरी पालन ,मधुमक्खी पालन ,नीरा उत्पादन , ग्रामीण बाजार , उत्पाद समूह जैसे आजीविका के साधनों को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा इस संघ के माध्यम से समाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह ,दहेज , बालिका भ्रूण हत्या , टीकाकरण, आधुनिक कृषि आदि को लेकर जागरूकता फैलाने और इस पर लगाम लगाने का भी पहल किया जाएगा। जिला से आए रवि कुमार और रवि शेखर कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए जीविका संगठन का विस्तार किया गया । उसी के अनुरूप महिलाएं उससे जुड़ कर अपनी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारी और समाज में अपनी योग्यता को साबित भी किया कल तक जिन महिलाओं को घरों में केवल खाना बनाने और घरेलू काम के लिए जाना जाता था आज वे सभी महिलाऐं जीविका संगठनों से जुड़कर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई और गांव में ही रोजगार और पलायन को कम किया । जिला से रविशेखर रवि आनन्द कुमार जीविका कार्यालय क्षेत्रीय समन्यवक देवेंद्र साह के द्वारा सीएलएफ के महत्व को समझाया गया।सभी जीविका दीदियों ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।मौके पर उपस्थित प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार ,क्षेत्रीय समन्वयक देवेंद्र साह, सामुदायिक समन्वयक राजन कुमार शर्मा , लव कुमार, सौरभ शांडिल्य, प्रमोद कुमार चौधरी, लेखापाल संतोष चौधरी, मुन्ना शर्मा, आदित्य, अरुण, राघवेंद्र, जितेंद्र, मधुसूदन, अशोक, बृजलाल सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button