जे टी न्यूज, मधुबनी (प्रो अरुण कुमार) : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्थापना दिवस 2023 के सफल आयोजन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिला स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति 01 दिसंबर 2023 को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफल आयोजन को लेकर सभी संबधित पदाधिकारी अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 दिसम्बर को प्रातः कालीन प्रभात फेरी निकाली जाए, जिसमे मतदाता जागरूकता , वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने विशेषकर युवा एवं महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने, मजबूत लोकतंत्र,सशक्त भागीदारी आदि मूल भावना को प्रश्रय देने का प्रयास किया जाए। इसमें जिले के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों सहित स्कूल-कॉलेज के बच्चों की भी सक्रिय भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि स्थापना दिवस पर विभिन्न विभागों के द्वारा जिले की विकास कार्यो एवं उपलब्धियों को लेकर स्टॉल भी लगाए जाएं। उन्होंने इसके लिए उद्योग विभाग, डीआरडीए, उत्पाद विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य विभागों से संबंधित विकास कार्यो एवं उपलब्धियों का स्टॉल लगाए। उन्होंने जिले में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्थापना दिवस के मौके पर खेलों के आयोजन के निर्देश भी दिए हैं।

उन्होंने समूचे कार्यक्रम में दिन के दौरान स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने वाले कार्यक्रमों जैसे गायन, वादन, नृत्य आदि (एकल व समूह) के आयोजन के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही संध्या कालीन आयोजन में स्थानीय व लोक विख्यात कलाकारों से सुसज्जित सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता को लेकर अयोजनं समिति के गठन करने का निर्देश दिया। समाहरणालय सहित महत्वपूर्ण सरकारी भवनों को नीली रौशनी से जगमग किया जायेगा। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा,सिविलसर्जन नरेश भीमसरिया,अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, , प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी, मयंक सिंह, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा आशीष अमन अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button