मद्य पान निषेध दिवस पर सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


जे टी न्यूज़

समस्तीपुर: शराब के दुष्प्रभावों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए बिहार में मद्य पान निषेध दिवस पर +2 सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा समस्तीपुर के प्रांगण में सबसे पहले शपथ ग्रहण किया गया कि शराब नहीं पिने के लिए सबको प्रेरित करूंगा। उसके बाद प्रधानाध्यापक मोहम्मद अमानुल्लाह, विज्ञान शिक्षक अभय कुमार और गाइड कैप्टन एवं संगीत शिक्षिका अमृता कुमारी के नेतृत्व में रैली निकाली गई जो +2 सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी से निकल कर रेलवे स्टेशन,वैनी बाजार होते हुए पुनः सर्वोदय उच्च विद्यालय में गई। जागरूकता रैली के दौरान हम सबने ये ठाना है, बिहार नशा मुक्त बनाना है। अपनी बिटिया करे पुकार, पापा मदिरा है बेकार। जैसे नारे से पुरा जगह गुंज उठा।इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में शिक्षक जयकृष्ण कुमार, अलाउद्दीन, रामकृष्ण राघवन, प्रभात झा, कपूरी, सुधीर, राजेश भारती,, पंकज झा, श्वेता कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यालय के सभी बच्चे शामिल हुए।इस जागरूकता अभियान में विद्यालय के सभी बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Back to top button