बिहार के समस्तीपुर जिला में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर जुट मिल बांध किनारे अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर किया हत्या।
बिहार के समस्तीपुर जिला में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर जुट मिल बांध किनारे अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर किया हत्या
आर. के. राय समस्तीपुर
समस्तीपुर में अपराधियों के मन मे पुलिस का कोई डर नही ,जहा जब जो चाहा ,जिसको चाहा ,मौत के घाट उतार देता है. दिनदहाड़े 24 घंटे में किसी भी समय,न घर मे न बाहर सुरक्षित है. जिला वासी ताजा मामला भागीरथपुर निवासी रामप्रसाद राय के बेटे श्याम लाल राय को गोली मार के हत्या कर दिया गया।जैसे ही गोली चलने की बात सुनी गांव में आग की तरह फैल गई और गांवों में दहसत और खोफजदा हो गए ग्रामीण।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हीं पुलिस ने घटना के पिछे का कारण आपसी विवाद बताया है।
बताया जाता है कि शीशम का पेड़ काटे जाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था,जिसमें एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
यह भी चर्चा है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस संरक्षण में चल रहे दारू के अवैध दुकान की सूचना किसी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को दिया था जिसके बाद पुलिस ने भगरतीपुर गांव में छापा मारके दारु बरामद की थी इस सिलसिले दारू दुकानदार कोई आशंका थी कि मिलते ही परिवार के लोग इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी है जिसके कारण एक और अभी के बीच में देख लेने की बात कहीं. इस घटना में पुलिस ने बचाव के लिए आपसे रंजीस. बताती है