आयोजित किया गया श्री श्री 1008 अष्टयाम महायज्ञ……।

🔊 Listen This News आयोजित किया गया श्री श्री 1008 अष्टयाम महायज्ञ…… रिपोर्ट:- ठाकुर वरुण कुमार, कल्याणपुर समस्तीपुर। समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर पंचायत के अकबरपुर ग्राम में अवस्थित काली मंदिर के प्रांगण में “श्री श्री 1008 अष्टयाम महायज्ञ” का आयोजन किया गया है। जिसमें संपूर्ण ग्रामवासी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ […]

Loading

आयोजित किया गया श्री श्री 1008 अष्टयाम महायज्ञ……

रिपोर्ट:- ठाकुर वरुण कुमार, कल्याणपुर समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर पंचायत के अकबरपुर ग्राम में अवस्थित काली मंदिर के प्रांगण में “श्री श्री 1008 अष्टयाम महायज्ञ” का आयोजन किया गया है। जिसमें संपूर्ण ग्रामवासी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ सहभागिता लिए तथा गांव में एक सुखद भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

गांव के सभी लोग एकजुट होकर “जय काली दुर्गे सीताराम, गौरी शंकर जय हनुमान।” महामंत्र का जाप कीर्तनमय रूप से किया जा रहा है।

जिसमें संपूर्ण ग्राम वासी एकाग्र चित्त होकर भक्ति में के साथ कीर्तन मंडलियों का स्वागत एवं सेवा सत्कार कर रहे हैं।

Loading