किसानों को खाद की आपूर्ति करो कालाबाजारी पर रोक लगाओ प्रभु नारायण राव

किसानों को खाद की आपूर्ति करो कालाबाजारी पर रोक लगाओ प्रभु नारायण राव
जे टी न्यूज

बेतिया: अखिल भारतीय किसान सभा की केन्द्रीय किसान कौंसिल के सदस्य तथा बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने कहा है कि रबी पटवन का समय आया तो बिहार के किसानों को कालाबाजार से खाद खरीदने को सरकार ने मजबूर कर दिया । यह किसानों को लूटने का खेल बिहार सरकार अविलंब बन्द करे।
उन्होंने बताया कि जब भी खेती समय आता है तो मोदी सरकार बिहार के खाद के आवंटन में कटौती कर देती है और किसानों को कालाबाजारियो से ब्लैक खाद खरीदने को मजबूर कर देती है ।
बिहार सरकार द्वारा पैक्स के माध्यम से खाद की मामूली सी बोरी भेज कर सारे काम छोड़ कर किसान हजारों की कतार में खाद मिलने की प्रत्याशा में घंटो खड़े रहकर बिना खाद के ही वापस लौट रहे हैं ।
उन्होंने महागठबंधन की सरकार से पिछली भाजपा नीत डबल इंजन की सरकार द्वारा किसानों की गई लूट की परम्परा पर रोक लगावे और सभी किसानों को पर्याप्त खाद देने की गारंटी करे । ताकि किसान अपनी फसल को बचा सकें ।

Related Articles

Back to top button