हाथीमारा गांव में एक महिला के घर में लगी आग, कई समान जलकर हुआ खाक।
हाथीमारा गांव में एक महिला के घर में लगी आग, कई समान जलकर हुआ खाक।
जेटी न्यूज
महेशपुर : महेशपुर प्रखंड के हाथीमारा गांव में मीना देवी के घर में लगी आग, कई समान जलकर हुआ खाक हो गया। आग लगने की खबर का कोई पता नहीं चला है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।मीना देवी का कहना है कि वह दुकान में समान दे रहा था। तब अचानक देखा कि घर में आग लग गई है। फिर ग्रामीण को बुलाकर आग को किसी तरह बुझा पाया। तब तक बहुत सी समान जल कर राख हो गया। मीना देवी का कहना है कि इस आग लगी कि घटना में कपड़ा, अनाज, रुपया जल कर खाक हो गया। मीना देवी का कहना है कि हमे इनका मुअजा मिले।
