जीवनदीप अस्पताल में दो दिवसीय दृष्टि पर्व आयोजित

जीवनदीप अस्पताल में दो दिवसीय दृष्टि पर्व आयोजित

मोतियाबिंद का लेंस सहित निःशुल्क ऑपरेशन शिविर आयोजित

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी। जयनगर के जीवनदीप अस्पताल में दो दिवसीय दृष्टि पर्व मोतियाबिंद का लेंस सहित निःशुल्क ऑपरेशन का विशेष शिविर का आयोजन जीवन दीप अस्पताल एवं किशोर कला मंदिर के तत्वाधान में आयोजित,लगभग 19 वर्षों से लगातार शत प्रतिशत सफल ऑपरेशन और आयोजन होते आ रहा हैं।इस वर्ष शहरी और ग्रामीण इलाकों के कई मरीज़ों का निबंधन हुआ हैं जिसमे मरीज़ों के जाँच के बाद लगभग 255 मरीज़ों का मोतिया बिंद का स्विचर लेंस सहित आधुनिक तकनीक से निःशुल्क ऑपरेशन किया जाना हैं।कल से ही अनुभवी चिकित्सको के द्वारा कई मरीजो का ऑपरेशन किया गया।अस्पताल के परियोजना निदेशक विमल मस्करा एवं अरुण जैन सहित गणमान्य लोग के देख रेख में निःशुल्क ऑपरेशन हो रहा हैं।मौके पर दर्ज़नो मरीज़, परिजन, समेत अन्य मौजूद थे।वही बेल्ही पश्चिमी पंचायत के सरपंच मोहम्मद जहाँगीर हाशमी ने इस नेक कार्य करने के लिए जीवन दीप अस्पताल के पदाधिकारी एवं टीम को धन्यवाद ज्ञापन किया।उन्होंने ने कहा कई वषों से यह अस्पताल के द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है।उन्होंने ने कहा कि निःसहाय ,पीड़ित लोगों की सेवा कर आँखों की रौशन प्रदान करना ही मानव सेवा का सबसे बड़ा धर्म है।।इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button