फकीराना सिस्टर सोसाइटी बेतिया के द्वारा राहत वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

बेतिया-: स्थानीय बेतिया प्रखंड के वार्ड नंबर 31घुसुकपुर में,फकीराना सिस्टर सोसाइटी बेतिया के द्वारा, एस के एन नीदरलैंड के सौजन्य से,कोरोना पीड़ितों के बीच, बेतिया प्रखंड के वार्ड नंबर 29 ,30 ,31, और 32 में 265 लोगों के बीच मानवीय राहत वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत ,खाद्य व स्वच्छता सामग्री का वितरण किया गया,इस वितरण समारोह के अवसर पर,परियोजना निदेशक,सिस्टर सरोज फकीरना संस्था के सिस्टर मृदुला,सिस्टर एलिस एवन परियोजना समन्वयक,मोo कलाम अंसारी सहित स्थानीय वार्ड पार्षद व स्थानीय लोग शामिल थे,विदित हो कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए निर्गत सारे नियमों का पालन करना हमारी प्राथमिकता होगी।

ज्ञातव्य हो कि WNCB(डबलू एन सी बी) परियोजनाअंतर्गत,बाल मजदूरी उन्मूलन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि कामकाजी बच्चों को बाल मजदूरी एवं बाल पलायन के चंगुल से बचाया जा सके तथा इनके लिए तथा इनके परिवार वालों के लिए रोजगार सृजन हो सके, जिससे परिवारों की आमदनी बढ़ सके,इसके अलाव बाल मजदूरी करने से परिवार वालों के द्वारा बच्चों बचाया जा सके और इन बच्चों को शिक्षा के लिए विद्यालयों के साथ जोड़ा जा सके,साथ ही अनुरोध किया गया कि कोरोना महामारी से पीड़ित परिवार वालों के लिए होने वाले इस जागरूकता एवन मानवीय राहत वितरण कार्यक्रम में सहयोग कर कोरोना महामारी से बचाव,सुरक्षा एवन राहत पहुंचाने वाले इस प्रयास में हमारी मदद करना चाहेंगे।

Related Articles

Back to top button