जहरीली शराब कांड के जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें -प्रभुराज नारायण राव

जहरीली शराब कांड के जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें -प्रभुराज नारायण राव
जे टी न्यूज़,बेतिया

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी ने तेल्हूआ जहरीली शराब काण्ड के विरुद्ध बेतिया में मार्च निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया गया । जिला मंत्री प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि तीन नवंबर की रात में दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के दलित बस्ती वार्ड न. 3 में प्रकाश राम नामक शराब विक्रेता से शराब पीने वाले 30 से ज्यादा लोगों में से 16 लोगों की मौत प्रकाश का पर्व दिवाली के अवसर पर हो गई । बाकी बचे हुए लोगों का जगदीशपुर ताज हॉस्पिटल , गवर्मेंट हॉस्पिटल बेतिया तथा आशा हॉस्पिटल खुशी टोला , बेतिया इलाज चल रहा है ल

का. राव ने कहा कि आज पूरे बिहार में नाजायज शराब बिक रहा है । अनेक गांवों में शराब बनाया जा रहा है । अपकारी और पुलिस विभाग जिनकी नौकरी नाजायज रोकने के लिए है । वे पैसे लेकर नाजायज कारोबार करा रहे हैं । इसमें अपकारी मंत्री तक शामिल हैं । जिले के रामनगर , मझौलिया , नौतन , बैरिया आदि प्रखण्डों में जहरीली शराब पीने से सैकड़ों की मौत हो गई है । अभी गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हुई है । इन सारी घटनाओं का जवाबदेह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं ।

नीतीश सरकार ने शराबबंदी की घोषणा तो कर दी । लेकिन उनके मद्ध निषेद मंत्रालय के पदाधिकारियों ,पुलिस पदाधिकारियों द्वारा शराब माफियाओं से पैसे की उगाही कर घर घर शराब पहुंचाने तथा गांव गांव में नाजायज शराब बनाकर लोगों को मौत के मुंह में भेजा जाता रहा ।
वक्ताओं ने मांग किया कि घटना की ऊंच स्तरीय जांच कर अपकारी मंत्री , दोषी अपकारी पदाधिकारियों , पुलिस पदाधिकारियों तथा नाजायज कारोबारियों पर मुकदमा कर जेल भेजा जाय तथा मृतक सभी परिवार को 6 लाख रुपए मुआवजा दिया जाय । आज के पुतला दहन में माकपा के कार्यकारी जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , सचिव मंडल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता , म. हनीफ , शंकर कुमार राव , नीरज बरनवाल , अवध बिहारी प्रसाद , सुशील श्रीवास्तव , उमेश यादव , रामकिशुन शर्मा आदि शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button