उदयनाचार्य कालेज रोसड़ा के पुर्व प्रिंसिपल डॉ फूलेन्द्र कुमार राय की मुर्त्ति का हुआ अनावरण

उदयनाचार्य कालेज रोसड़ा के पुर्व प्रिंसिपल डॉ फूलेन्द्र कुमार राय की मुर्त्ति का हुआ अनावरण
जे टी न्यूज़


रोसड़ा : प्रखंड के भिरहा गांव में आयोजित समारोह में रोसड़ा स्थित उदयनाचार्य कालेज के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक डाक्टर फुलेन्द्र कुमार राय की उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर उनकी मुर्त्ति का करतल ध्वनि के बीच अनावरण किया गया। इस मौके पर कौलेज के दर्जनों प्राध्यापक पत्रकार साहित्यकार जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। इस मौके पर आगत अतिथियों ने उनके पुत्र मोपेन्द्र कुमार राय को अपने पिता की स्मारक और मुर्त्ति स्थापित करने के लिए साथुबाद दिया। समारोह के द्वितीय चरण में काब्यांजलि सह श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ जिसका संचालन बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पुर्व सचिव डॉ परमानन्द मिश्र ने किया।काब्यांजलि में बैशाली जिला से महेश राय कुमारी रेणु शर्मा शिव बालक राय समस्तीपुर जिला से चांद मुसाफिर प्रोफेसर संतोष कुमार राय अनिल कुमार झा अमित कुमार मिश्र सत्यदेव दूरदर्शी पंकज पाण्डेय कृष्ण देव राय डॉ एस एन झा अरुण मालपुरी बेगूसराय से बिंद्रा सागर ब्रह्मचारी हरेंद्र सिंह मोहन यादव आदि कवियों ने अपनी रचना सुनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। सभी कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्तीपुर जिला के बयोबृद्ध बिद्वान और साहित्यकार डाक्टर रामबिलास राय ने की। अंत में आयोजक द्वारा सभी कवियों और सिद्धान्तों को चादर पाग और माल्य आदि देकर सम्मानित किया गया। अंत में सैनिक कमांडर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। क्षेत्र में यह पहली घटना है जब एक पुत्र ने अपने दिवंगत पिता का स्मारक बनाकर सपरिवार उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button