मुख्यमंत्री के खगड़िया आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत होगा:बबलू मंडल

मुख्यमंत्री के खगड़िया आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत होगा:बबलू मंडल

पटना में आयोजित होने वाले कर्पूरी जयंती समारोह में हजारों की संख्या में भाग लेंगे जदयू कार्यकर्त्ता:पूनम यादव

जदयू की बैठक में लिया गया अहम निर्णय

जे टी न्यूज/गीता कुमार का

खगड़िया: कचहरी रोड स्थित जिला जनता दल (यूनाइटेड) के जिला कार्यालय के निकट व समाहरणालय के सामने स्पाइस गार्डन हॉल में जदयू की एक आवश्यक बैठक जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में जहां संभावित आगामी 22 जनवरी 2023 को देश के सर्वमान्य नेता व माननीय मुख्यमंत्री,बिहार श्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को लेकर खगड़िया आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत करने व कार्यकर्ताओं को उनसे मिलने की सुविधा उपलब्ध कराने पर बल दिया गया।वहीं 24 जनवरी 2023 को पटना के बापू सभागार में आयोजित होंने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री,महान समाजवादी नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में खगड़िया जिला से जदयू कार्यकर्त्ताओं की भागीदारी को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पार्टी के सभी साथियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री के खगड़िया आगमन पर भव्य स्वागत करने तथा 24 जनवरी को जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में सर्वाधिक संख्या में भाग लेने हेतु अपील किया। पूर्व विधायक पूनम देवी यादव तथा पूर्व विधान पार्षद् सोनेलाल मेहता ने कहा कि संभावित 22 जनवरी को मुख्यमंत्री जी के समाधान यात्रा के दौरान विभिन्न विकास कार्य योजनाएं की समीक्षा करने और अलौली में इन्जिनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करना खगड़िया वासियों के लिए गौरव की बात है।उनके स्वागत व सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने दावे के साथ कहा कि कर्पूरी जयंती समारोह में हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता भाग लेने हेतु पटना चलेंगे।


जदयू नेता नूतन सिंह पटेल ने अपनी ओर से जयंती समारोह में पटना ले जाने के लिए छ: कोच बस और भोजन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया ।
बैठक में जदयू की प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा,प्रदेश सचिव नीलम वर्मा,जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन व आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,पंकज कुमार पटेल ,युवा जदयू के प्रदेश सचिव अमित कुमार पप्पू यादव,किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया,चन्दन कुमारी,निर्मला कुमारी,पुरूषोतम अग्रवाल,उमेश सिंह पटेल,प्रमोद कुमार सिंह,रामविलाश महतों,रामाशंकर सिंह कुशवाहा,मुकेश कुमार सिंह,श्रीकांत सिंह कुशवाहा,मनीष कुमार सिंह,सुवोध यादव,मोहम्मद शहाव उद्दीन,सतीश आनंद,नीतीश सिंह पटेल,सिद्धांत कुमार छोटू, प्रखण्ड अध्यक्षों में राजनीति प्रसाद सिंह,रामप्रकाश सिंह,संजय कुमार सिंह,अशोक राय,मायाराम मंडल,अमरेन्द्र कुमार,वशिष्ठ सिंह,अनुज शर्मा,नरेश कुमार राय,अरविन्द सिंह, कमल किशोर पटेल, अंगद कुमार, मुन्नी जयसवाल, पूर्णिमा देवी, ममता जयसवाल, पार्वती देवी,पूनम जयसवाल,नन्दलाल मंडल,मो0 जियाउल हक, मो0 सलाउद्दीन, विरेन्द्र पटेल, धनिक लाल दास, बिरन सदा,विनय सिंह रौशन,पाण्डव सिंह, रंजन कुमार, दीपक कुमार सिंह, रामप्रवेश यादव, बुलबुल यादव आदि सैकडों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button