सात निश्चय योजना की राशि का हुआ बंदरबांट*

*सात निश्चय योजना की राशि का हुआ बंदरबांट*

*पैसे का निकासी कर अभी तक नही किया गया काम*

*आदापुर प्रखंड के हरपुर पंचायत का है पूरा मामल*
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रक्सौल पूर्वी चंपारण- स्थानीय अनुमंडल अंतर्गत आदापुर प्रखंड क्षेत्र के हरपुर पंचायत में नाला निर्माण की राशि घोटाला करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार सात निश्चय योजना की राशि को पूर्व के जनप्रतिनिधियों तथा सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से गबन कर लिया गया है। ज्ञात हो कि वितिय वर्ष 2020-21मे सात निश्चय योजना के तहत वार्ड नंबर 3 में पांच लाख पैंतीस हजार की लागत से नवसृजित प्राथमिक विद्यालय से मुरत मियाँ के खेत तक पक्की नाली का निर्माण करना था। लेकिन पैसे का उठाव कर अभी तक नाला निर्माण कार्य को नही किया गया है। इस बाबत वर्तमान वार्ड सदस्य प्रेम प्रसाद का कहना है की इसकी जानकारी हमें उस वक्त हुई जब वार्ड के प्रभार के साथ रोकड़ पंजी मिली।

ज्ञात हो कि बिहार की मौजूदा नितीश सरकार विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर भले हीं लाख दावे कर लें,लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और हीं बयां करती है। यहां अफसरशाही रिश्वतखोरी और बेईमानी चरमोत्कर्ष पर है।

Related Articles

Back to top button