6 साल की शामिया हसन पिछले साल से रोजा रख रही

6 साल की शामिया हसन पिछले साल से रोजा रख रही
जे टी न्यूज

दरभंगा: दरभंगा ज़िला के महदौली मोहल्ला के सैयद हसन इमाम गुड्डू की दूसरी बेटी(6वर्ष) शामिया हसन पिछले साल से रमज़ान उल मुबारक का रोज़ा रख रही है और नेमाज़ पढ़ कर अल्लाह से दुआ करने में लगी हुई है। बच्ची ने मुल्क ने सुख शांति बनी रही इसके लिए भी अल्लाह से दुआ कर रही है।बच्ची के इस नेक जज़्बा पर परिवार वालों, सगे संबंधियों व स्थानीय लोगों ने इस के उम्र दराज़ी की दुआ की वहीं बच्ची व इसके माता पिता को बधाई दे रहे हैं।
मुबारक बाद देने वालों में समस्तीपुर ज़िला के सीनियर पत्रकार सैयद मंजरुल जमील, काजी जावेद अनवर,समस्तीपुर ज़िला के छात्र नेता सैयद शहबाज रेजा, जीशान अली,जाकिर अनवर, फैज़ उम्र,यूसुफ आजम, मुमताज़ हसन,जफर अहमद, नुमान जावेद, राकीबुल असद,शादाब अनवर,अफ्फान जावेद, नजमुस साकिब समेत काफी संख्या में लोगों में बधाई दी है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button