गैस रिसाव से एक हीं परिवार के पाँच जख्मी एक ही बेड पर पाँचों जख्मी की इलाज

गैस रिसाव से एक हीं परिवार के पाँच जख्मी

एक ही बेड पर पाँचों जख्मी की इलाज

राजू प्रसाद/जेटी न्यू

मधुबनी।सरकार लाख सुविधा मुहैया करेगी पर कुछ ऐसे जगह है जहाँ मरीजों का सुरक्षित इलाज नहीं हो पाता है। ये रबैया कहीं और नहीं सदर अस्पताल मधुबनी में देखने को मिल रही है। जहाँ एक ही बेड पर पाँच मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अरेर थाना क्षेत्र के नगरी टोले लोहरपट्टी गाँव में अहले सुबह साढ़े छ बजे चाय बनाने के क्रम में गैस रिसाव से माँ समेत पाँच बच्चे झुलस कर जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने आकर आग को काबू में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।

se

जख्मी मे 38 वर्षीय चाँदनी देवी पति राम बाबु शर्मा, 6 वर्षीय वर्षा कुमारी, 4 वर्षीय आर्यन कुमार, 3 वर्षीय स्वीटी कुमारी सहित दो बच्चे की प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया। जख्मी चाँदनी देवी के पति राम बाबु शर्मा ने बताया कि हर दिन की भाँति मै मजदूरी करने गाँव के इर्द गिर्द जाया करते हैं तो मेरी पत्नी रोज की तरह चाय बनाने गई जहाँ गैस पाइप लिक होने के कारण परे घर में आग की लौ फैल गया शोर मचाने की आवाज सुन ग्रामीणों ने दौड़कर पहुँच किसी तरह आग को काबु में कर सभी जख्मी की जान बचाए।

Related Articles

Back to top button