बेख़ौफ़ अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार छीना तीन लाख रुपए गोली लगने से हुई मौत

बेख़ौफ़ अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार छीना तीन लाख रुपए गोली लगने से हुई मौत
चकमेहसी थाना पर उठती है प्रश्न उनकी गस्ती की गाड़ी कहां थी
जे टी न्यूज

 

समस्तीपुर : जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के डेगराहा पुल के समीप दो बाइक पर सवार बदमाशों ने बैंक से राशि निकासी कर वापस लौट रहे सीएसपी संचालक और उनके सहयोगी को गोली मारकर रुपए से भरा बैग छीन लिया बताया गया है कि बैग में करीब तीन लाख रुपए थे । हालांकि कि लूट की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। जख्मी सीएसपी संचालक संजीत राय और उनके सहयोगी कविंद्र राय को गंभीर स्थिति में दरभंगा के एक बड़े हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां संजीत की उपचार के दौरान मौत हो गई है। बताया गया है कि संजीत के पेट में 4 गोली लगी है जबकि कविंदर को पैर में गोली लगी है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि कल्याणपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से संजीत और रविंद्र राय राशि निकासी के बाद बाइक से वापस कनौजर लौट रहे थे इसी दौरान डगराहा पुल के समीप पूर्व से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बेचने का प्रयास किया इस दौरान जब दोनों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने कविंदर के पैर में वह संजीत के पेट में गोली मार दी जिसके बाद बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस की आवाज पर छोटे लोगों ने दोनों सीएसपी संचालक को कल्याणपुर पीएससी में भर्ती कराया जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया हालांकि दोनों के परिजनों से दरभंगा के पारस अस्पताल में भर्ती कराया है जहां संजीत राय के उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि कविंदर का उपचार चल रहा है।उधर संजीत राय की मौत के बाद परिजन सब लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल देर रात पहुंचे हैं।

Related Articles

Back to top button