समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित दानवीर योद्धा थे भामाशाह — पवन जयासवाल
समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित दानवीर योद्धा थे भामाशाह — पवन जयासवाल
जे टी न्यूज

पटना : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यालय एक्जीविशन रोड़ स्थित आशियाना टावर मे पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं प्रदेश अध्यक्ष सह ढाका विधायक पवन जयासवाल ने संयुक्त रूप से किया साथ दानवीर भामाशाह की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सिक्किम के पूर्व राज्यपाल सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गंगा प्रसाद चौरसिया समस्तीपुर के एमएलसी तरुण कुमार पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वैश्य समाज के उत्थान तथा एकजुटता के लिये प्रमंडल, जिला स्तर पर भब्य सम्मेलन कराने तथा बिहार के सभी पंचायत, नगर प्रतिनिधि एवं सामाजिक लोगो को संगठन से जोड़ समाज हित के कार्य करने पर बल देना चाहिये।
वही संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व राज्यपाल सिक्किम गंगा प्रसाद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुऐ बिहार प्रदेश अध्यक्ष पवन जयासवाल को बधाई दी। साथ ही उनके द्वारा वैश्य हित के लिये की जा रही सभी कार्यो की भी सराहना कि उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के गरीब मेघावी छात्रों को हम सभी को तन मन धन से सहयोग करने की आवश्यकता है। ताकि हमारा समाज और सशक्त हो सके। वही प्रदेश अध्यक्ष पवन जयासवाल ने कहा कि समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित दानवीर योद्धा थे भामाशाह उन्होंने कहा कि दानवीर भामाशाह के बताए सूत्रों को जीवन में उतारने से हमारी सभी समस्याएं खत्म हो सकती हैं और सुख-शांति मिल सकती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दानवीर भामाशाह ने महाराणा प्रताप को हर तरह के सहयोग कर न केवल मुगल साम्राज्य का अंत किया।

बल्कि समाज मे भी एक समरसता का संदेश दिया उन्होंने ने अपने कर्मो से यह साबित कर दिया कि जब राष्ट हित की बात आयेगी तो समाज इसके लिये हर तरह का सहयोग करने का कार्य करेगा मौके पर अर्जुन गुप्ता, जयराम प्रसाद, मोख्तार गुप्ता, शिव गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, गोपाल भारतीय, आरती जायसवाल, विक्रम बंका, सोसायटी के सचिव प्रियव्रत, धर्मेन्द्र गुप्ता, ज्ञानू कुमार, प्रभुनारायण प्रसाद, भोपाल भारती, पवन प्रकाश, अनिल शाहा, सुजीत कुमार, प्रदीप साह शिवे, मधुरेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या वैश्य समाज के लोगों ने भामा शाह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
