जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मधुबनी में होगा भव्य स्वागत-रजा अली

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मधुबनी में होगा भव्य स्वागत-रजा अली

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद रजा अली ने प्रेसवार्ता में कहा कि विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार में नौकरियों की बहार आने वाली है ।दरभंगा में एम्स कॉलेज का शिलान्यास किया गया है।200000 शिक्षकों की बहाली होने वाली है ।केंद्र सरकार कि बिहार में जो भी योजना चल रही है सब में राशि देने में केन्द्र कटौती कर रही है। इसके बावजूद बिहार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार को विकास की तरक्की पर ले जा रहे हैं । विकास पुरुष नीतीश कुमार में पीएम बनने की पूरी सलाहियत है। बिहार की 14 करोड़ जनता 2024 में एक बिहारी को पीएम बनना देखना चाहती है ।एक बिहारी सौ पर भारी ।पूरे बिहार में आज एक विचार मंथन चल रहा है कि देश का अगला प्रधानमंत्री बिहार से ही होगा ,वह है बिहार के मुखिया नीतीश कुमार।

रजा अली ने कहा 12 तारीख को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का मधुबनी की धरती टाउन क्लब मैदान में एक रैली हो रही है जिसमें मधुबनी जिला सहित आस पास आसपास के जिला के सभी अल्पसंख्यक भाइयों से गुजारिश है की इस कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा तादाद में आकर सफल बनावे और जदयू पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान दें।
सारे अल्पसंख्यक भाइयों से गुजारिश की है कि 12 तारीख को टाउन क्लब मैदान में आकर जदयू के रैली और कार्यक्रम को सफल बनावे।

Related Articles

Back to top button