आजादी की लड़ाई में अतुलनीय था बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का योगदान – शीतलांबर

मधुबनी: आज दिनांक 6 दिसम्बर को जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के सभागार में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , देश के प्रथम कानून मंत्री , संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 66 वां पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में सादगी से मनाई गई।
सर्वप्रथम उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्दासुमन निवेदित किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो झा ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा देश के आजादी आंदोलन में डॉ भीमराव अंबेडकर जी का योगदान भुलाया नही जा सकता है , आजादी के बाद देश के संविधान निर्माण में वे प्रमुख भूमिका थी ,देश के कानून मंत्री के रूप में उन्होंने देश के आमजनों को सुलभ न्याय के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया , देश के गरीब गुरवा के सच्चे हितैसी थे दलित, अल्पसंख्यक ,आदिवासी समुदाय के मुखर आवाज बने वे कुशल प्रशासक थे ।
कार्यक्रम में ज्योतिरामन झा बाबा, मनोज कुमार मिश्र, ऋषिदेव सिंह, मो अकील अंजुम, अशोक प्रसाद, प्रफुल्ल चन्द्र झा, मुकेश कुमार झा पप्पू, मो सबीर ,राजीव शेखर झा, शैलेन्द्र नारायण दास, अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा, बिनय कुमार झा,विदेश चौधरी,कौशल कुमार सिंह, राज कुमार झा, विश्वनाथ पासवान, अशोक कुमार मल्लिक, प्रकाश कुमार, धनेश्वर ठाकुर, गंगाधर पासवान, आदि थे।

जेटी न्यूज

Related Articles

Back to top button