भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान का किया आयोजन

जेटी न्युज,मोतिहारी-: पूर्वी चंपारण SSB 71वी बटालियन के कोरैया कैंप के प्रभारी सह सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा नो मैंस लैंड पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों एवं ग्रामीणों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। आपको बता दें कि इसी सफाई अभियान के दरमियान भारत नेपाल सीमा पर हुए अवैध अतिक्रमण को भी खाली कराया ।इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने भी बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया और संयुक्त रूप से सफाई अभियान में शामिल होकर बॉर्डर के आस पास के जगहों की सफाई की गई। सहायक सेनानायक अंशल श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छता ही जीवन है और स्वास्थ्य ही जीवन का आधार है । आज गंदगी से पूरा राष्ट्र प्रभावित है । बीमारियों ने बसेरा बना रखा है । गंदगी करने वाले कोई और नहीं नहीं बल्कि हमारे ही समाज के लोग होते हैं। भारत को स्वच्छ देश बनाकर आम लोगों को स्वस्थ रखने की जरूरत है। कहा कि लोगों को स्वच्छता अभियान में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेना होगा तभी हम स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button