स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना का हुआ आयोजन

स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना का हुआ आयोजन
शिक्षित बिहार, समृद्ध बिहार हेतु स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
जे टी न्यूज़

दरभंगा : स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत एक दिवसीय युवा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ रुद्रकांत अमर की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ संजीव कुमार साह के स्वागत भाषण के साथ हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सहायक प्रबंधक श्री राजेश कुमार रंजन थे। श्री राजेश जी ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए अभ्यर्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना की जानकारी दी । इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में छात्र- छात्रों ने अत्यंत हर्ष के साथ बढ़- चढ़कर भाग लिया। विभागाध्यक्ष डॉ रुद्रकांत अमर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि मैं बिहार सरकार, जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र के सदस्यों के साथ- साथ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति और कुलसचिव का विशेष रूप से आभारी हूं जिनके सफल निर्देशन में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन सम्भव

 

मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि इस युवा उन्मुखीकरण कार्यक्रम के सफल निर्देशन, आयोजन और क्रियान्वयन से हम सभी का शिक्षित बिहार, समृद्ध बिहार का सपना अवश्यमेव वास्तविकता के धरातल पर साकार होगा। अध्यक्षीय उद्बोधन के उपरांत डॉ प्रियंका राय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्य अधिकारी श्री संजय कुमार का सक्रिय सहयोग और योगदान रहा। इस कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button