अंग्रेजी शराब के साथ बाइक बरामद
अंग्रेजी शराब के साथ बाइक बरामद
जे टी न्यूज

दिनारा (रोहतास) प्रखंड अंतर्गत नटवार पुलिस ने मंगलवार की रात करहँसी गांव के समीप अंग्रेजी शराब के साथ बाइक को बरामद किया है।थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के करहँसी गांव समीप पोखरा के बगल में एक अपाची बाइक से 17 बोतल (750 एम एल मात्रा में) रॉयल स्टेग अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। धंधेबाज पुलिस को देख भागने में सफल रहे। पुलिस शराब के साथ बाइक को जप्त कर धंधेबाजों की पहचान करने में जुट गई है।


