15 मई से 20 जून तक पदयात्रा कर भाजपा को बेनकाब करने का निर्णय

15 मई से 20 जून तक पदयात्रा कर भाजपा को बेनकाब करने का निर्णय

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक कामरेड रामचंद्र राय, की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वप्रथम सरायरंजन प्रखंड मुशापुर पंचायत के पूर्व मुखिया सीपीआई नेता राम अनुज पंडित के निधन पर 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया। जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा काय रिपोर्ट पेश किया गया। जिसमें भाजपा हटाओ देश बचाओ, कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में पार्टी द्वारा पद यात्रा कार्यक्रम का समीक्षा किया गया, साथ ही 8 एवं 9 जून 2023 को जिला स्तर पर आयोजित जन सत्याग्रह आंदोलन की तैयारी पर चर्चा किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड रामचंद्र महतो, ने विस्तार से केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के अंदर बढ़ रहे महंगाई बेरोजगारी के लिए जिम्मेवार ठहराया, आज देश के अंदर सार्वजनिक संस्थाओं को निजी हाथों में बेचा जा रहा है नई शिक्षा नीति लागू कर शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है, इसीलिए 8 एवं 9 जून 2023 को जिला कार्यालय पर जन सत्याग्रह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर 2024 में भाजपा को हराना है मौके पर जिला सचिव अमरेंद्र कुमासिं, अनिल प्रसाद, जय कृष्ण दत्त, गजेंद्र प्रसाद चौधरी, रामप्रीत पासवान, शहीद अंसारी, अनिल कुमार महतो, सुधीर कुमार देव, रामविलास शर्मा, शंकर राम, शंकर राय, प्रेम कुमार राय, शशि रंजन कुमार बबलू, सुधीर कुमार राय, अमरेंद्र कुमार सिंह, रामसागर सिंह, राम उतार ठाकुर, डॉ रामकुमार, प्रेम नाथ मिश्रा, उपेंद्र प्रसाद, इत्यादि अपनी अपनी बात रखें

Related Articles

Back to top button