समस्तीपुर में वामपंथी पार्टी की ओर से राज्य व्यापी आह्वान पर अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में विस्वासघात रैली।

कार्यालय, जेटी न्यूज

समस्तीपुर। शहर के स्टेशन चौक से एक विशाल विश्वासघात रैली निकाला गया, जो शहर के मारवाड़ी बाजार गोला रोड रामबाबू चौक होते हुए पुनः स्टेशन चौक पर पहुंच कर सभा मै तब्दील हो गया। जहां सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड अजय कुमार की अध्यक्षता में सभा हुई।

सभा को सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड रामाश्रय महतो, जिला सचिव मंडल के सदस्य कामरेड मनोज कुमार गुप्ता, सीपीआई के जिला सचिव कामरेड सुरेंद्र प्रसाद मुन्ना, जिला के नेता कामरेड प्रेम नाथ मिश्रा, माले के जिला कमेटी के सदस्य कामरेड उपेंद्र प्रसाद राय और मिथिलेश कुमार ने संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला सचिव सीपीआईएम रामाश्रय महतो, सहित साथियों ने एक स्वर से कहा की अमित शाह की वर्चुअल रैली धोखा है बिहार की जनता भूखा है साथ ही वक्ता साथियों ने कहा कि बिहार की सरकार मजदूरों के तेवर से थर थर कांप रही है जिस डर से बिहार के पुलिस के आला अधिकारी ने सभी थानों को एक चिट्ठी देकर निर्देशित किया है कि क्योंकि मजदूर बाहर से वापस अपने घर आए हैं जहां उन्हें कोई कार्य नहीं है l

वह विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते हैं इस कारण पुलिस अधिकारी को सचेत रहने की जरूरत है यह चिट्ठी साबित करता है कि बिहार सरकार विधि व्यवस्था बरकरार रखने में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रही है जिसका प्रमाण बिहार में गिरता हुआ विधि व्यवस्था खासकर वामपंथी कार्यकर्ताओं पर हमला बढ़ा है l

खगरि के सीपीएम के नेतृत्व कार्य साथी कामरेड जगदीश चंद्र बसु और कॉमरेड राधे सिंह की हत्या इसका जीता जागता उदाहरण है। इस महामारी के समय में केंद्र की सांप्रदायिक सरकार नागरिक संहिता कानून के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाली जामिया की छात्रा सफूरा को पकड़कर जेल में बंद कर दिया जबकि न्यायालय का कार्य पूर्णता ठप था उसी तरीका से पिंजरा तोड़ आंदोलन की छात्रा को भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ कर जेल में बंद कर दिया यह कार्रवाई जनतंत्र पर एक सांप्रदायिक हमला है l

जिसके खिलाफ एकजुट संघर्ष की आवश्यकता है। इस दौरान वक्ता साथियों ने मांग किया कि सभी परिवार को ₹7500 प्रतिमाह का भुगतान 10 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिमाह मुफ्त अनाज, मनरेगा के तहत 200 दिन काम की गारंटी, महामारी में लॉक डाउन के दौरान घर लौट रहे जिन मजदूरो की रास्ते में मौत हुई है उनके परिवार को 20 लाख रुपया का भुगतान की गारंटी करने सभी तरह के कर्जा की माफी की मांग की है l

स के अंत में अमित शाह का पुतला जलाया गया। कार्यक्रम में सीपीआई के राज्य परिषद के नेता कॉमरेड रामचंद्र महतो, बैजनाथ ठाकुर, सीपीएम के कामरेड सत्यनारायण सिंह, ललन कुमार, रामसागर पासवान, रघुनाथ राय, उपेंद्र राय, भोला राय, दिनेश पासवान सहित सैकड़ों साथियों ने हिस्सा लिया

Related Articles

Back to top button