महान स्वतंत्रता सेनानी ,पंडित मोतीलाल नेहरू की 160 वी जन्मदि दीवार पर कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्ति का दिया गया संदेश! 

बेतिया।

भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, पंडित मोतीलाल नेहरू के 160वीं जन्म दिवस के अवसर पर, डॉ एजाज अहमद, अधिवक्ता , डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ने महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित मोतीलाल नेहरु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 160 वर्ष पूर्व पंडित मोतीलाल नेहरू का जन्म 6 मई 1861 ई0 को हुआ था !उनका सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा! लंदन की यात्रा से भारत लौटते हुए उन्होंने उन्नत सामाजिक विचारों को विकसित किया एवं भारतीय समाज के धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण को बनाए रखने में एक शक्तिशाली प्रभाव डाला। इस अवसर पर,डॉ0 शाहनवाज अली, सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ एजाज अहमद ने कहां कि आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण वायरस से जूझ रहा है !एशिया, अफ्रीका, यूरोप एवं लैटिन अमेरिकी देशों में हालात अत्यधिक गंभीर हैं! संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था ,विश्व स्वास्थ संगठन एवं विश्व की सभी सरकारो द्वारा विश्वव्यापी महामारी से मानव जाति को निजात दिलाने एवं कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए हम सब संकल्पित हैं! हमें चाहिए कि विश्व स्वास्थ संगठन एवं अपनी सरकारों के गाइडलाइन का पालन करें! घरों में सुरक्षित रहें! आवश्यकता पड़ने पर ही आवश्यक कामों से ही घरों से बाहर निकले! घरों से बाहर निकलते हुए सावधानी बरतते हुए मास्क एवं दास्ताने का इस्तेमाल करें! ऐसा करके ही हम अपने आप को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे एवं मानव जीवन फिर से खुशहाली ला पाएंगे !

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button