सीयूएसबी के एमए सोशल वर्क के छात्रों ने जेल स्थित बाल गृह तथा पर्यवेक्षण गृह का किया भ्रमण

सीयूएसबी के एमए सोशल वर्क के छात्रों ने जेल स्थित बाल गृह तथा पर्यवेक्षण गृह का किया भ्रमण

जे टी न्यूज़, गया : दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय सीयूएसबी के समाजशास्त्र अध्ययन विभाग के मास्टर ऑफ सोशल वर्क प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने गया शहर में 159 बीएन सीआरपीएफ जेल कॉम्प्लेक्स स्थित बाल गृह तथा पर्यवेक्षण गृह का भ्रमण किया है। जन सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि छात्रों ने विभागाध्यक्ष प्रो. एम. वी. के. शर्मा, प्रो. अनिल कुमार सिंह झा, डॉ. हरेश नारायण पांडेय, डॉ. आदित्य मोहंती और डॉ. अहमदुल कबीर के मार्गदर्शन में अपने पाठ्यक्रम के अंतर्गत शामिल फील्ड वर्क के तहत यह भ्रमण किया है । अपने प्राध्यापकों के साथ एमए सोशल वर्क के छात्रों ने जेल प्रशासन से बातचीत करके बाल गृह के संचालन के सम्बन्ध में अहम जानकारी हासिल की है|भ्रमण के दौरान सीयूएसबी टीम ने जाना कि बाल गृह जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और बिहार सामाजिक कल्याण विभाग के तहत प्रबंधित ये बाल गृह अनाथ ,बाल श्रमिक, लापता बच्चों को संरक्षण, शरण और सुरक्षा प्रदान करती है। सहकारी समितियों की मदद से जानकारी मिली कि बच्चों की शिक्षा के साथ किसी तरह की कमी ना हो इसलिए स्थानीय सरकारी स्कूलों में दाखिला कराया जाता है। इसके साथ ही में मानसिक विकलांग बच्चों के लिए शिक्षकों की उपलब्धता, विशेष शिक्षा और घर से परीक्षा देने का प्रावधान भी है। वहीं पर्यवेक्षण गृह युवा अपराधी को सुधारने, पुनर्वास करने और समाज में पुनर्मिलन के लिए कार्य करता है। 11-18 वर्ष की आयु के अपराधियों के लिए समय-समय पर परामर्श, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा की देखभाल की जाती है। वहीं गैर सरकारी संस्थानों एनजीओ और सहकारी समिति बोर्ड के साझेदारी में चलाए जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम बच्चों के 18 वर्ष की आयु में कमाई का माध्यम भी बनते हैं।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button