भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्रों का किया गया निरीक्षण…।

ठाकुर वरुण कुमार

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों (बरहेता, ध्रुवगामा, तीरा, कलौजर, सिमरिया आदि) में अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्रों का क्षेत्रीय समन्वयक राकेश आनंद द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें की कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लोगों को भीड़ नहीं लगाने के लिए अपील किया गया तथा एक-एक मीटर की दूरी बनाकर अपने-अपने निकासी के संबंध में अपील की गई। वहीं समन्वयक राकेश आनंद ने केंद्र संचालकों को आवश्यक निर्देश देते हुए बताया है कि किसी भी किस्म की कोई भी अगर गड़बड़ी पाई जाती है या लॉक डाउन का उल्लंघन का खबर मिलता है उनके केंद्रों को निरस्त कर दिया जाएगा तथा उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही वहां उपस्थित उपभोक्ताओं को कोरोना की जानकारी देते हुए जिला समन्वयक गौरव कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी क्या है तथा इसे किस तरीके से बच कर रहा जा सकता है और कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन में किस तरीके से कोरोना से बचते हुए अपने कार्यों को सिद्ध किया जा सकता है, पर बल दिया। यह निरीक्षण थाना क्षेत्र के कई पंचायतों में हुआ जहां की सिमरिया सेढ़ी के सीएसपी संचालक मुकेश कुमार और ध्रुवगामा के संचालक संदीप कुमार ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाते हुए बताया कि उन्हें किस तरीके से केंद्रों पर आना है और अपना निकासी करते हुए निकल जाना है।

Related Articles

Back to top button