आग लगने से सौ बीघे की फसल जलकर हुई खाक

आग लगने से सौ बीघे की फसल जलकर हुई खाक

मामला प्रखंड करगहर ग्राम घोरडिहां का
जे टी न्यूज


करगहर (रोहतास) प्रखण्ड क्षेत्र के बसडीहां पंचायत के घोरडिहा ग्राम के सिवान में लगी आग से किसानों की फसल जलकर खाक हो गई। इस घटना की जानकारी होते ही रौनियार संघ के अध्यक्ष व समाजसेवी इंद्रजीत कुमार गुप्ता फौरन करगहर कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर सैकड़ों की तादाद में किसान घटनास्थल पर पहले से मौजूद थे। घटना की पुष्टि करते हुए किसानों के द्वारा यह बताया गया कि आग अचानक लग गई। जिसके चलते 80 से 100 बीघा के करीब 25 किसानों की गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से खाक में मिल गई। किसानों से बातचीत करने पर यह पता चला कि किसान जय राम अत्यंत निर्धन व्यक्ति अपनी बिटिया की शादी मई महीने में रखी थी। जो 2 बीघा गेहूं की फसल से रकम इकट्ठा कर शादी की बात सोची थी। अब बेटी की शादी कैसे होगी चिंता सत्ता रही है। तो कई ने अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य हेतु पढ़ाई लिखाई की बात सोच रखे थे। कई किसान आर्थिक रूप से पूरी तरह से चरमरा भी गए। तत्पश्चात धू-धू करके जलते गेहूं की फसल को देख उनकी अरमानों का सपना पूरी तरह से टूट कर चकनाचूर हो गया। बताया जाता है कि किसानों के दुख दर्द जख्मों पर मरहम लगाने के लिए रौनियार संघ के अध्यक्ष व समाजसेवी इंद्रजीत कुमार गुप्ता ने किसानों को यथासंभव जितना हो सके जिला प्रशासन से अभिलंब मुआवजा की मांग हेतु गुहार लगाई तथा घटना से काफी दुखित होकर उन्होंने अफसोस भी जताया। मौके पर मौजूद किसान व ग्रामीण लोगों में विक्रमा साह, टेबल पासवान, कमलेश पासवान, कादिर अंसारी संगठन के सचेतक सुनील रौनियार, उमेश श्रीवास्तव, शशि शर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण जनता जनार्दन लोग काफी संख्या में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button