*जिले में दीनबंधु निशुल्क जलसेवा प्याऊ का उद्घाटन किया गया। रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।*

🔊 Listen This News   रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जहां लोग अपने पैसा कमाने में व्यस्त रहते हैं वहीं एक नौजवान समस्तीपुर के गरीबों व असहाय के सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। आज से लगभग कुछ दिन के आसपास से समस्तीपुर के जितने भी गरीब […]

Loading

 

रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जहां लोग अपने पैसा कमाने में व्यस्त रहते हैं वहीं एक नौजवान समस्तीपुर के गरीबों व असहाय के सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। आज से लगभग कुछ दिन के आसपास से समस्तीपुर के जितने भी गरीब व असहाय व्यक्ति जो फुटपाथ पर या रेलवे स्टेशन पर सोते हैं उनके लिए खाना खिलाना, उनके लिए कपड़ों का व्यवस्था करना, यहां तक की सदर अस्पताल में उनको सही ढंग से इलाज तक करवाते हैं। कहते हैं लोग जो जवानी में सातवां आसमान में दिमाग रहता है। मगर यह व्यक्ति हमेशा असहाय लोगों की सेवा करने में लगे रहते हैं। हाल फिलहाल में इन्होंने वृद्ध आश्रम खोलने की भी इच्छा जताई है, प्यासों के लिए पानी, भूखो के लिए खाना यही है हमारा काम है। आज से लगातार जब तक गर्मी है हमारे द्वारा निशुल्क जल सेवा समस्तीपुर बस स्टैंड के पास ताजपुर रोड समस्तीपुर दीन बंधु, जिनके लिए कोई नही उनके लिए हम।

Loading