मंडल के कर्मचारियों के स्थापना संबंधी परिवाद के निष्पादन के लिए बनाया गया पर्सनल डेस्क…

मंडल के कर्मचारियों के स्थापना संबंधी परिवाद के निष्पादन के लिए बनाया गया पर्सनल डेस्क…।

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं भारत/ राज्य सरकार द्वारा लागू लॉक डाउन के प्रभावी नियमों के अनुपालन को ध्यान में रखते हुए कार्मिक विभाग, समस्तीपुर द्वारा मंडल के कर्मचारियों के स्थापना संबंधी परिवाद के निष्पादन के लिए एक पर्सनल हेल्प डेस्क बनाया गया है, ताकि कर्मचारी अपने कार्यस्थल/ निवास स्थल से ही अपने परिवाद को व्हाट्सएप के माध्यम से कार्मिक विभाग को भेज सकें।

समस्तीपुर मंडल के कर्मचारी स्पष्ट प्रति में अपने परिवाद (वांछित प्रपत्रों के साथ) को इस कार्यालय के पर्सनल हेल्पडेस्क नंबर के निम्न विवरणानुसार इंगित व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं। परिवाद भेजते समय कर्मचारी अपने आवेदन में अपना नाम, पदनाम, कार्यस्थल, विभाग एवं व्हाट्सएप नंबर अवश्य लिखेंगे ताकि उनके परिवाद का निस्तारण कर उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया जा सके।

पर्सनल हेल्प डेस्क, मोबाइल नंबर 7766907582.ज्ञा तव्य हो कि उक्त पर्सनल हेल्प डेस्क नंबर पर प्राप्त स्थापना संबंधी प्रत्येक परिवाद को कार्मिक विभाग द्वारा निस्तारण करके स्थिति रपट से कर्मचारी को उनके व्हाट्सएप नंबर पर सूचित किया जाएगा।

नोट:- मनोज कुमार मधुप, मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक हेल्पडेस्क नंबर पर प्राप्त सभी स्थापना संबंधी परिवार को परिवाद पंजिका में इंदराज करेंगे एवं उसे व्हाट्सएप के माध्यम से संबंधित बीट निरीक्षक को भेज देंगे।

संबंधित बीट निरीक्षक व्हाट्सएप से प्राप्त परिवाद का प्रिंट निकाल कर पूरा विवरण अपने पास पूर्व से अनुरक्षित परिवाद पंजिका में दर्ज करके उसे संबंधित कार्मिक अधिकारी से पृष्टांकित कराकर संबंधित मुकार्याघी/कार्याघी को हस्तगत करायेंगे एवं परिवाद निस्तारण कराने के उपरांत कृत कार्रवाई से सीधे संबंधित कर्मचारी को व्हाट्सएप नंबर पर सूचित करेंगे। बीट के कल्याण निरीक्षक अपने पंजिका में इन सभी तथ्यों की प्रविष्टि सुनिश्चित करेंगे।

यह पर्सनल हेल्प टैक्स नंबर तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गया है।

उक्त बातों की जानकारी वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, पूर्व मध्य रेल/ समस्तीपुर ओमप्रकाश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी है। इसकी प्रतिलिपि सभी संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button