टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता के विजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता के विजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

जे टी न्यूज , गया : 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित रहने वाले 69वां बिहार स्टेट एवं इंटर डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता गया कॉलेज के खेल परिसर में गया जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन पटना के तत्वाधान में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों से 118 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन कल 2 दिसंबर को किया गया है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बिहार के सभी जिलों से खिलाड़ी भाग लिए हैं। 2 दिसंबर को बालिका अंदर 11 का फाइनल खेला गया, जिसमें मुजफ्फरपुर के नितांजन शर्मा ने मधेपुरा के सरनाम को पराजित किया। कल कुल 45 मैच खेले गए थे। रविवार को 50 मैच खेला गया, जिसमें अंडर 13 बॉयज में बेतिया के इशांत शर्मा जो वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुंदन कुमार के पुत्र हैं, इन्होंने पटना के आयुष मिश्रा को 11-15, 11-6 एवं 11-9 से पराजित किया।

अंदर 13 बालिका वर्ग में फाइनल में पटना के कुमारी अनन्या ने पटना की ही अंशिका को 11-5, 12-10 एवं 11-9 से पराजित किया है।  उप विकास आयुक्त विनोद दूहन ने अंडर 13 बॉयज के विजेता इशांत शर्मा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है। उन्होंने अंडर 11, अंडर 13 एवं अंदर 15 खिलाड़ी के विजेता को ट्राफी देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में कहा कि कोई भी खिलाड़ी हारा नहीं है। बच्चे अभी सीख रहे हैं। सभी लोग यहां से जीत कर जाएं यही अपेक्षा है। बच्चों की ऊर्जा को देखकर उन्होंने काफी गौरवान्वित हुए और कहा की छोटे-छोटे बच्चे खेल में काफी आगे आ रहे हैं, जो काफी सुखद अनुभूति है। खेल के क्षेत्र में जो भी फैसिलिटियां हैं उसे और बढ़ावा दिया जाएगा। टेबल टेनिस खेल में आए हुए विभिन्न खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुणाल कुमार ने कहा कि आप सभी जितने भी खेल खेलते हैं, काफी अच्छे तरीके से खेले। खेलने से ही बच्चों में डिसिप्लिन निखरता है। आप सभी इसी तरह खेलते रहिए। अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जब वह पहले विभिन्न जिलों में जिला पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे, वहां पर खेल को काफी बढ़ावा दिया है। बिहार के  खेल संगठन , जिलों के खेल संगठनो से अनुरोध किया कि जितने भी युवा वर्ग के पदाधिकारी हैं उन्हें खेलने के लिए प्रेरित करें। औरंगाबाद में चार कोट का बैडमिंटन खेलने के लिए बनवाया था। जो खिलाड़ियों को काफी भाया है। छपरा में लायन टेनिस बनाया, समस्तीपुर में काफी अच्छा क्रिकेट का मैदान बनवाया गया है। उन्होंने अनुरोध किया कि पदाधिकारी को भी खेलने के लिए प्रमोट करें ताकि बच्चों का खेल और आगे बेहतर रूप से चलता रहेगा। बच्चों को लगातार प्रेरणा मिलती रहेगी। सभी रिसोर्सेस पर्याप्त रहेंगे। बिहार सरकार की काफी अच्छी पहल है कि हर जिले में खेल का मैदान बनवाया गया है। खेल के सारे फैसिलिटी को उपलब्ध करवाया जा रहा है। अच्छे से अच्छे खिलाड़ी खेल सके इसके लिए और बेहतर तरीके से सभी स्पोर्ट्स से जुड़े पदाधिकारी कार्य करें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों एवं खिलाड़ियों के अभिभावकों को काफी धन्यवाद दिया है। अपने बच्चों को और बेहतर खेल खेलाए ताकि वह जिले का राज्य का नाम रोशन करें।

Pallawi kumari

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button