कृषि कोर्डिनेटर व साइबर कैफे के साँठगाँठ से दलहन के बीज का हुआ बंदरबांट

जेटी न्यूज, बिस्फी- सरकार के द्वारा किसानों को मिलनेवाली उड़द एवं अरहर बीज को लेकर कृषि समन्वयक के द्वारा निजी साइबर कैफे को अपना यूजर आईडी पासवर्ड देकर अवैध वसूली किए जाने की खबर सुनते ही प्रशासनिक अधिकारी हड़कत में आगई ।मामले को लेकर बीडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अवैध वसूली कर रहे साइबर कैफे दुकान में छापेमारी की गई ।जिससे दुकानदारों के बीच अफरातफरी का माहौल उतपन्न हो गया ।कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग निकले ।वंही प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्फी चौक पर विक्रम नाम के फोटोस्टेट दुकान में बिस्फी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार , बीएसओ मुकेश कुमार ,आईटी मैनेजर अरबिंद कुमार एएसआई हरिंदर राय सहित दल बल के साथ दुकान में छापेमारी कर गई । छापेमारी के दौरान दुकानदार के कंप्यूटर सहित वेबसाइट को जांच किया । इसके बाद कंप्यूटर को जब्त कर दुकानदार विक्रम कुमार को पूछताछ के लिए अपने कब्जे में कर लिया और पूछ ताछ के लिए थाना लाया । बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि बिस्फी विद्यापति चौक स्थित विक्रम कुमार नाम के दुकानदार को सरकारी कृषि समन्वयक अपना यूजर आईडी देकर लोगों से ऑनलाइन कर ओटीपी देकर पैसा वसूली करने की बात सज्ञान में आई ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभी तक कोऑर्डिनेटर का का नाम नहीं पता चल पाया है ।मामले की जांच की जा रही है । काऑर्डिनेटर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।सूत्रों के अनुसार कृषि समन्वयक अपना यूजर आईडी देखकर यही कार्य करवा रहे हैं ।विभागीय प्रावधान के अनुसार किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक के द्वारा इच्छुक किसानों से निबन्धन आईडी लेकर बीज प्राप्ति हेतु आवेदन की जानी थी ।इसके बाद किसानों के मोबाइल पर ओटीपी नंबर विभागों के द्वारा दी जाती थी ।प्राप्त ओटीपी के आधार पर किसानों को कृषि विभाग के द्वारा बीज दिया जाता था ।

रिपोर्ट-बिष्नुदेव यादव के साथ संतोष गिरी

Related Articles

Back to top button