बेनीपट्टी मोहमदपुर नरसंहार के आरोपियों को सख्त कार्रवाई किया जाय-शितलाम्बर

जेटी न्यूज मधुबनी

प्रो शीतलाम्बर झा अध्यक्ष ,जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बेनीपट्टी थाना के महमदपुर में होली के दिन हुए 5 नौजवानों की निर्मम हत्या के खिलाफ कांग्रेस पार्टी शुरु से ही इस घटना के विरोध में मुखर आवाज रही है ,बेनीपट्टी कांग्रेस,जिला कांग्रेस कमिटी लगातार हर स्तर पर विरोध किया है फिर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के 6 सदस्यीय आकर घटना की जांच की और पीड़ित परिवार बालों यथा सम्भव आर्थिक सहयोग भी पार्टी के द्वारा दिया गया।
पार्टी के राष्ट्रीय नेता डॉ शक़ील अहमद,पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार,पूर्वमंत्री कृपनाथ पाठक,भावना झा सहित कई नेताओं ने पीड़ित परिवार बालों के साथ आकर दुःख प्रगट की है।

पीड़ित परिवार हमेशा सेकांग्रेस पार्टी के साथ रही है,अपराधियों ने मिथिला और मधुबनी की सभ्यता एवम संस्कृति पर हमला कर कलंकित करने का काम किया है उसका विरोध हर स्तर पर हुआ है और आगे भी होगा कुछ सत्ता धारी दल के नेताओं एवम कार्यकर्ताओं ने इस विभत्स घटना को जातीय घटना के रूप में परिवर्तित करना चाहा जिसे मधुबनी जिला के शांतिप्रिय जनता ने नकार दिया था
लेकिन फिर 9 अप्रैल को कुछ जातीय नेताओं एवम कार्यकर्ताओं ने सुनियोजित डंग से गैवीपुर गाँव में घुसकर एक खास जाति के घरों में आगजनी एवम बम फोड़ना एकबार फिर से मधुबनी जिला को कलंकित क
करने का काम कर जिला को अशांति में झोंकने का कुत्सित प्रयास किया है।

जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी का साफ तौर पर मानना है कि जातीय नेताओं के इशारों पर ही इस तरह की कुछ अपराधियों के द्वारा बड़ी हरकत की है कांग्रेस पार्टी बड़ी मजबूती से इस घटना की घोर निंदा करती है और अपना विरोध प्रगट करती है साथ ही यैसे लोगों को आगाह भी करती है कि इस तरह की हरकत यदि बन्द नही हुआ तो पार्टी आंदोलन की भी सहारा लेगी। प्रो झा ने सरकार एवम जिला प्रशासन से मांग करती है कि यैसे अपराधियों का पहचान कर त्वरित ठोस एवम कठोरतम कार्रवाई कर जेल के अंदर बन्द करे ताकि मधुबनी जिला एवम मिथिला में भाईचारा एवम शांति बना रहे।

Related Articles

Back to top button