कोरोना की होगा पराजय दीपावली से जगमगाया बेतिया

जेटी न्यूज बेतिया संवाददाता आशुतोष कुमार बरनवाल

बेतिया। राष्ट्र के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र के जनता से 5 अप्रैल 2020 को रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों के अंदर की बिजली(लाइटें) बंद करके बालकनी और छतों पर टार्च, मोमबत्ती और दीप जलाने का निवेदन किया था। दीप जला कर हम सम्पूर्ण राष्ट्र के एकता का परिचय देते हुए कोरोना वायरस को हराने की एकजुटता का परिचय दिया है। जिसको जिला के बेतिया शहर ने सहर्ष स्वीकार करते हुए दीपावली के समान शहर को जगमग कर दिया है।


क्या बच्चे और क्या बड़े सभी कोरोना को पराजित करने के लिए दीपों की दीपावली मनाने लगे। सबमें एक नया उत्साह है कि कोरोना वायरस को जिला और देश से बाहर फेंक देना है।
सबके जुबान पर एक ही नारा है
हारेगा_कोरोना
जीतेगा_भारत
जीतेगा_भारत
हारेगा_कोरोना
कोरोना पर विजय पाने निकले हैं सभी भारतीय और दीप जला कर खत्म करेंगे कोरोना वायरस।

Related Articles

Back to top button