नावकोठी व टेकेनपुरा से शराब के 7 लीटर शराब साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

जेटी न्यूज़ :- गोविन्द कुमार

नावकोठी (बेगूसराय) :- बिहार में शराब को लेकर खूब चर्चे हो रहे हैं । वही पुलिस प्रसासन के द्वारा शराब कारोबारी , विक्रेता व नशेड़ी को भी गिरफ्तार किया जा रहा है । वही नावकोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी काली मंदिर से पश्चिम व टेकनपुरा दियारा में छापेमारी के दौरान देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया । वही नावकोठी में काली मंदिर से पश्चिम बूढ़ी गंडक नदी के बीच टीला पर महुआ शराब बनाते हुए लोकेश सहनी को गिरफ्तार किया गया । जिसमे 7 लीटर देशी शराब भी मिला ।

टेकनपुरा में छापेमारी के क्रम में शराब निर्माण में उपयोग होनेवाली लगभग 45 किलोग्राम कच्ची सामग्रियों को नष्ट किया गया और गैस चूल्हा ,सिलेन्डर इत्यादि समान को जब्त किया गया।थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि थाना कण्ड संख्या4/1/21 उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।छापेमारी के दौरान नावकोठी थाना प्रभारी संतोष कुमार, चांदपुरा थानाध्यक्ष शशि कुमार वह सशस्त्र बल के जवान सहित मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button