एसएफआई ने सीनेट सदस्य सह स्थानीय विधायक को डीबीकेएन में सौंपा ज्ञापन

एसएफआई ने सीनेट सदस्य सह स्थानीय विधायक को डीबीकेएन में सौंपा ज्ञापन
जे टी न्यूज़


विभूतिपुर, समस्तीपुर: डीबीकेएन कॉलेज नरहन में एसएफआई के राज्य सचिव मंडल सदस्य अवनीश कुमार,जिला कमिटी सदस्य प्रिंस कुमार,आलोक कुमार सोनू कुमार एवं पूजा कुमारी द्वारा स्थानीय विधायक सह सीनेट सदस्य एलएनएमयू दरभंगा कॉ. अजय कुमार को नैक मूल्यांकन व एनसीसी की स्थापना करने,करीब डेढ़ करोड़ का घोटालेबाज रंजीत कुमार झा को नो ड्यूज की जाँच कराने,गत वर्ष बीएड नामांकन में संलिप्त मोनिका कुमारी,दिनेश कुमार राम,विनय कुमार रमण व यशरंजन कुमार को इस वर्ष नामांकन कार्य से मुक्त रखने,यशरंजन कुमार व विनय रमण बराबर कभी छात्र,कभी प्रोफेसर तो कभी बीएड एचओडी के साथ मारपीट व गाली गलौज करते हैं इस पर अकुंश लगाने,छात्रों से बराबर अवैध वसूली पर रोक लगाने,

कैंपस में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने,कैंपस में साईकिल स्टैड के लिए भवन व मुख्य गेट से बीएड तक पीसीसी सड़क बनाने,कैंपस में नियमित साफ सफाई व छात्रों की उपस्थिति बीएड सहित 75-80% की गारंटी करने,कॉलेज परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने,कॉलेज में शुद्ध पेयजल के लिए एक गहरा चापाकल व आरओ प्लांट को मरम्मत कराने,साथ ही इसकी नियमित देखरेख करने,जेपीएनएस हाई स्कूल में कम्प्यूटर की पढ़ाई शुरू एवं नरहन के आलोक संघ पुस्तकालय सहित अन्य पुस्तकालयों में पुस्तक उपलब्ध कराने आदि मांगों का ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button