सहायक प्राध्यापक डॉ. गौतम कुमार हुए इंडो नेपाल कर्म श्री स्वर्ण पदक अवार्ड से सम्मानित
सहायक प्राध्यापक डॉ. गौतम कुमार हुए इंडो नेपाल कर्म श्री स्वर्ण पदक अवार्ड से सम्मानित
जे टी न्यूज़
समस्तीपुर : आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय, शाहपुर पटोरी के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. गौतम कुमार को समाज सेवा के क्षेत्र में इंडो नेपाल कर्म श्री स्वर्ण पदक अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से विगत 7 मई को 2023 को दिया गया. मालूम हो कि डॉ गौतम समाजसेवा के अलावा महाविद्यालय में भी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहकर सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर महाविद्यालय में खुशी का माहौल है. वही बधाई देने वालों में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जयशंकर प्रसाद, विभागाध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा सिंह, अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष गंगेश कुमार, डॉ.गंगा सागर दीनबंधु, डॉ.माला कुमारी, डॉ. संध्या कुमारी, डॉ.संजीव कुमार राय, डॉ.विकास कुमार सिंह, डॉ विनीता भारद्वाज, डॉ शैलेश कुमार सुमन, डॉ अमरेंद्र शर्मा सहित शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव श्याम लाल सिंहआदि लोग शामिल थे!