समस्तीपुर में जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह एवं भाई को कोर्ट ने आर्म्स एक्ट भेजा जेल ।

जे टी न्यूज़ , समस्तीपुर :- बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक एवं उसके भाई को आर्म्स एक्ट में कोर्ट ने दोषी पाया दोनो को हुआ जेल। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक रामबालक सिंह एवं उनके भाई लाल बाबू सिंह को विभूतिपुर थाना कांड संख्या 62/2000 मामले में दोषी पाते हुए कोर्ट ने गिरफ्तारी का आदेश जारी किया। पूर्व विधायक पर एवं उनके भाई पर वर्ष 2000 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता ललन सिंह पर कातिलाना हमला था। जिसमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता ललन सिंह जख्मी हो गए थे एवं उनका हाथ पूरी तरह से जख्मी होने के बाद किसी काम का नहीं रहा। उनकी हाथ की उंगलियां नष्ट हो गई थी। बताया गया हैं कि कम से कम 7 वर्ष की सजा है लेकिन उसमें कम से कम 3 या 3 से अधिक साल की सजा होना तय है। जिसके बाद पूर्व जदयू विधायक रामबालक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीजे थर्डके आदेश पर सजा की बिंदु पर आगे की सुनवाई 13 नवंबर 2021 को होगी।

Related Articles

Back to top button