कोरोना से बचने के लिए टीका अवश्य ले — विडियो , 172 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन 

भगवानपुर ( बेगूसराय ):- प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पीएचसी मे गुरुवार को 250 संदिग्ध लोगों का आरटिपिसीआर के माध्यम से कोरोना कि जांच कि गई, जिसका रिपोर्ट 24 घंटा बाद मिलेगा । वहीं 63 संदिग्ध लोगों का रैपिड एन्टीजन कीट के माध्यम से कोरोना की जांच हुई, जिसमे सभी रिपोर्ट निगेटिव आए । आज चलंत टीकाकरण अभियान के तहत तकिया और महेशपुर पंचायत में टीकाकरण किया गया, इस दौरान महेशपुर पंचायत मे गाँव मोहल्ला घुम – घुम कर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार तथा सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश राय के द्वारा लोगो को टिका लेने के लिए जागरूक करते देखे गए उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क, समाजिक दूरी तथा टिका को आवश्यक बताया .

आज पीएचसी भगवानपुर, एपीएचसी बनबारीपुर, तकिया पंचायत तथा महेशपुर पंचायत मे 18 प्लस कूल 132 लोगो का टीकाकरण हुआ तथा 45 प्लस 40 लोगो का टीकाकरण हुआ । उक्त जानकारी पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने दी है ।

 

Related Articles

Back to top button