बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ का दो दिवसीय सम्मेलन आरम्भ

जेटी न्यूज़

पटना: बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ सीटू का दो दिवसीय 7वाँ राज्य सम्मेलन कामरेड यूसुफ नगर जमाल रोड पटना मे राज्य उपाध्यक्ष अनीता झा के द्वारा झंडोत्तोलन कर आरंभ किया गया, इसके उपारान्त शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया.
7 वा राज्य सम्मेलन के खुला सत्र की अध्यक्षता सीटू बिहार के राज्य अध्यक्ष दीपक भट्टाचार्य एवं अनीता झा उपाध्यक्ष बिहार राज्य सेविका सहायिका संघ के द्वारा शुरू किया गया.
खुला सत्र का उद्घाटन गणेश शंकर सिंह राज्य महासचिव(सीटू) के द्वारा किया गया
आईफा की राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा रानी* इस सभा के प्रवेक्षिका के रूप में अपनी दायित्वों को निभाते हुए संवोधन करते हुए सेविका सहायिका बहनो के ज्वलंत मुद्दों को उठायी जैसे:- सेविका सहायिका बहनों के सेवा नियमित करण,जीवन वीमा,अनुकम्पा, पूर्वका बकाया मानदेय , बाजार दर पर सामग्री क्रय की अनुमति, पोषाहार राशि की एकरूपता, पोषाहार बनाने के लिए बर्तन की उपलब्धता, अतिरिक्त काम हेतु अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, गर्मी छुट्टी ज्वलंत रूप से सभा के समक्ष उठाए यह मन से सब समिति से घोषणा किया गया कि अगर समय रहते सरकार हमारी मांगे पूरा नहीं करेगी तो हम लोग कठोर आंदोलन के लिए तैयार हैं सत्र में खुला सत्र में परिवहन के राष्ट्रीय सचिव कामरेड राजकुमार झा साथी सविता कुमारी बिहार राज महासचिव बिहार राज सीटू कोषाध्यक्ष चटर्जी, बी एस एस आर यू के संयुक्त महासचिव अनुपम भारती, निर्माण मजदूर के महासचिव कामरेड नाथू जमादार, डीवाईएफआई के राज अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी एडवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी देवी के साथ अनीता झा विजय कुमार, रविंद्र कुमार, संजय कुमार भारती, विमला कुमारी आदि ने संबोधित किया राज्य के लगभग सभी जिला से 250 प्रतिनिधि ने भाग लेकर एक स्वर से निर्णय लिया कि हम लोग मांगे जायज है अगर सरकार इसे पूरा नहीं करेगी तो कर लेंगे आज की शुरुआत होने से लेकर अभी तक की जानकारी प्राप्त हुई है उसे हम मीडिया भाई को अवगत करा रहा हूं जो आज 19 तारीख से प्रारंभ होकर 20 तारीख तक 2 दिनों का सत्र लगातार चलेगी!

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button