एमएलसी निवेदिता सिंह को लोगों ने दी बधाई
एमएलसी निवेदिता सिंह को लोगों ने दी बधाई
जे टी न्यूज़

सासाराम (रोहतास) : विधान पार्षद निवेदिता सिंह को विरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय के जांच समिती के अध्यक्ष बनने पर शिवसागर प्रखण्ड के नाद पहुंची वहा भाजपा मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। विधान पार्षद निवेदिता सिंह ने कहा की विश्वविद्यालय के प्रति छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति, समय पर सेसन, समेत विभिन मुद्दों पर कुलाधिपति से मांग रखूंगी।

महाविद्यालय के मनमानी छात्रवृत्ति का बंदरबांट एवं वित्तरहित कॉलेजों में अव्यवस्था और असंतुलन का जो सामंजस्य बना है। उस पर भी अपने स्तर से सुलझाने के कार्य किया जाएगा। वित्त रहित कॉलेजों में व्याप्त भ्रष्टाचार को शुद्ध करने का प्रयास किया जाएगा । मौके पर उपस्थित राजीव सिंह, सुमित सिंह बीटू, अमित राठौर, प्रभाकर तिवारी, मंजी पासवान, बिनोद सिंह, अरुण सिंह, ध्रुप सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।


