गत वर्ष बीएड नामांकन धांधली के सवाल पर डीबीकेएन में सीनेट सदस्य सह स्थानीय विधायक ने की बैठक

गत वर्ष बीएड नामांकन धांधली के सवाल पर डीबीकेएन में सीनेट सदस्य सह स्थानीय विधायक ने की बैठक

मौके पर बीएड विभागाध्यक्ष केएल सिंह चादर और बुके से किया सम्मानित

जे टी न्यूज़/सौरभ चौधरी

बिभूतिपुर: प्रखंड के डीबीकेएन महाविद्यालय नरहन में स्थानीय विधायक सह एलएनएमयू दरभंगा सीनेट सदस्य कॉ. अजय कुमार कॉलेज बीएड विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की।बैठक से पूर्व बीएड विभागाध्यक्ष कनक लता सिंह द्वारा उन्हें बुके और चादर देकर सम्मानित किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार झा ने की।इस बैठक को संबोधित करते हुए कॉमरेड अजय कुमार ने कहा कि गत वर्ष कॉलेज में बीएड नामांकन में धांधली पाई गई जिसकी शिकायत मुझ तक पहुंची थी।कॉलेज में इस वर्ष बीएड सत्र 2023-25 का नामांकन कार्य जारी है।जिस समय स्पॉट राउंड ऐडमिशन होगा।उस समय नामांकन में धांधली कतई बर्दाश्त नहीं होगी।हालांकि जब स्पॉट राउंड ऐडमिशन शुरू होगा तो एक बार पुनः कॉलेज प्रशासन के साथ मेरी बैठक होगी।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस वर्ष बीएड स्पॉट नामांकन में आवेदकों से आवेदन मांग कर आवेदक की मेधा सूची तैयार की जाएगी।उसके बाद मेधा सूची के आधार पर ही क्रमबद्ध तरीके से छात्रों का नामांकन होगा।बैठक के दौरान कॉलेज कर्मचारियों ने कॉलेज में हो रहे अनेक समस्याओं के बारे में सीनेट सदस्य सह स्थानीय विधायक को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने इन समस्याओं को दूर करने के लिए सकारात्मक पहल करते हुए प्राचार्य अरविंद कुमार झा को निर्देशित किया।


मौके पर डीबीकेएन कॉलेज के प्रोफ़ेसर शशि शेखर द्विवेदी,विनय कुमार सिंह,बिजेंद्र कुमार सिंह,दिलीप यादव,अरशद हुसैन,कुमार रितेश,रितेश कुमार,अनिता कुमारी,रूपम कुमारी,त्रिभुवन यादव,बलवंत यादव, परवेज आलम,सुशील कुमार सिंह,शिक्षक नेता रविंद्र कुमार दास,जनौस नेता बबलू कुमार, नेता अवनीश कुमार ,प्रिंस कुमार, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button