दीक्षांत समारोह सह शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी सह मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित

दीक्षांत समारोह सह शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी सह मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित 


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : मध्य विद्यालय बिक्रमपुर बांदे में दीक्षांत समारोह सह शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी सह मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक अनिल कुमार की अध्यक्षता में किया गया।इस मौके पर काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक द्वारा अभिभावकों का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं यथा-निःशुल्क शिक्षा, पाठ्य-पुस्तक, मध्यान्ह भोजन योजना, पोशाक, छात्रवृत्ति की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में बिजली, पंखा, पानी, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय एवं उपस्कर युक्त कमरे उपलब्ध हैं।

उन्होंने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय में आपके पाल्यों के लिए अलग-अलग विषयों के 17 शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। समारोह में प्रत्येक कक्षा /सेक्शन से 5-5 उन छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र – छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही मनोहारी नृत्य और संगीत विद्यालय के वरीय शिक्षक बिपिन कुमार मिश्र एवं अमिषा भारती तथा नीरज कुमार के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधा कुमारी,विनिता कुमारी,टुना कुमारी, अलका चौधरी,मधु द्रव्य, श्वेता,मो शमीम,मो गुलब अंसारी सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं बाल -संसद एवं मीना मंच के सदस्यों ने महती भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button