पंचायत उप निर्वाचन के लिए कार्मिकों को मतदान एवं मतगणना से संबंधित द्वितीय प्रशिक्षण

पंचायत उप निर्वाचन के लिए कार्मिकों को मतदान एवं मतगणना से संबंधित द्वितीय प्रशिक्षण
जे टी न्यू

समस्तीपुर: पंचायत उप निर्वाचन के लिए कार्मिकों को मतदान एवं मतगणना से संबंधित द्वितीय प्रशिक्षण एस एस उच्च विद्यालय मुक्तापुर में दी गई। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कार्मिकों से कहा कि प्रशिक्षण जितना बढ़िया ग्रहण करेंगे मतदान केंद्र पर कठिनाई उतनी कम होगी। मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की मतगणना कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण कराना जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। अतः सभी पदाधिकारी व कर्मी पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।वहीं सेक्टर पदाधिकारियों को भोनेबुल मैपिंग करने,मतदान केन्द्र पर न्यूनतम फेसिलिटी सुनिश्चित कराने,भयमुक्त,निष्पक्ष मतदान हेतु सहयोग कराने,मतदान के दिन ई वी एम में कोई खराबी होने पर बदलने की प्रक्रिया में सहयोग करने के बारे में बताया गया।मौके पर मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव,तनवीर आलम, प्रमोद कुमार,मनीष चंद्र प्रसाद, जयकुमार ,राकेश कुमार ,अमरेंद्र कुमार ,अरुण कुमार राम आदि थे।

Related Articles

Back to top button