महिला सशक्तिकरण जागरुकता रैली को एसडीओ ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

महिला सशक्तिकरण जागरुकता रैली को एसडीओ ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

प्रो अरुण/जेटी न्यूज

मधुबनी।संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ राजा राममोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन कोलकाता के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार एवं निदेशक पुस्तकालय एवं सूचना केंद्र निदेशालय बिहार पटना सचिंद्र कुमार के आह्वान पर जिला केंद्रीय पुस्तकालय मधुबनी, बिहार के द्वारा आधुनिक भारत के निर्माता राजा राममोहन राय के 250 वी’ वर्षगांठ के अवसर पर “महिला सशक्तिकरण” पर एक “जागरूकता रैली ” का आयोजन किया गया l जागरूकता रैली में बतौर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी मधुबनी अरविंद कुमार वर्मा के प्रतिनिधि के रूप में सदर अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी अश्वनी कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को जिला केंद्रीय पुस्तकालय मधुबनी बिहार के मुख्य द्वार से रवाना किया,

जो मुख्य सड़क स्टेशन मार्ग होते हुए नगर भवन मधुबनी के प्रांगण तक लाई गई l इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी के प्रतिनिधि के रूप में PO श्री शुभम कसौधन, श्री मणि भूषण, श्री कुंदन कुमार, मोहम्मद जावेद सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न संभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए l महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता रैली जिला केंद्रीय पुस्तकालय मधुबनी बिहार के तत्वाधान में आयोजित की गई थी जिसका संचालन जिला केंद्रीय पुस्तकालय मधुबनी के पुस्तकालयlध्यक्ष डॉ विजय शंकर पासवान कर रहे थे l इस अवसर पर मुख्यालय स्थित राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय मधुबनी, शिवगंगा बालिका +2 उच्च विद्यालय मधुबनी, जी एम एस एस +2 उच्च विद्यालय मधुबनी,S N S D N G Watson +2 विद्यालय मधुबनी के 300 से अधिक छात्राएं एवं छात्र महिला सशक्तिकरण पर आयोजित जागरूकता रैली में अपने विद्यालय के शिक्षिकाएं एवं शिक्षकों जैसे- डॉ मीनाक्षी कुमारी, स्वाति कुमारी, प्रशांत कुमार ठाकुर, रूपम नारायण, डॉक्टर शिव नारायण मिश्र, उमेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों के साथ सम्मिलित हुएl

 

रैली एनसीसी चीफ मोहम्मद शमशीर के देखरेख में एवं अंबेडकर आवासीय विद्यालय की बैंड की धुन के साथ राजा राममोहन राय द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों जैसे – सती प्रथा का उन्मूलन, संपत्ति में महिलाओं के अधिकार, विधवा पुनर्विवाह, महिलाओं की शिक्षl, की अनिवार्यता, बाल विवाह एवं बहुविवाह प्रथा पर रोक तथा सामाजिक कुरीतियां एवं अंधविश्वास पर रोक आदि से संबंधित नारे लगाते हुए निकाली गई l अंत में नगर भवन के समक्ष रैली में सम्मिलित बच्चे बच्चियों शिक्षक शिक्षिकाओं पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच जलपान, कोल्ड ड्रिंक, एवं पानी का बोतल की व्यवस्था आयोजक के द्वारा की गई हैl

Related Articles

Back to top button