अधीक्षक मद्यनिषेध समस्तीपुर द्वारा छापामारी अभियान
अधीक्षक मद्यनिषेध समस्तीपुर द्वारा छापामारी अभियान
जे टी न्यूजl

समस्तीपुर: अधीक्षक मद्यनिषेध ,समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि मुख्यालय एवं जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के निर्देश के आलोक में प्रतिदिन छापामारी अभियान संपूर्ण जिला में चलाया जा रहा है। छापामारी में ड्रोन एवं डॉग की मदद ली जा रही है। दिनांक 14-05-20230से दिनांक 20 -05-2023 तक कुल 133 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें 44 बेचने वाले पकड़े गए हैं। इस माह में दुबारा शराब के सेवन के आरोप में 5 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है, जिसे न्यायालय द्वारा तक्षण 1 साल की सजा सुनाकर जेल भेज दिया गया है। दियारा क्षेत्र, नदी किनारे एवं महादलित बस्ती में विशेष अभियान चलाकर 1 सप्ताह के अंदर 2 दर्जन से अधिक शराब की भठ्ठी नष्ट की गई है,जिसमें 2353 लीटर देसी शराब,53000 किलोग्राम जावा महुआ एवं शराब बनाने वाले उपकरण बरामद की गई है।

शराब नीति के तहत जब्त शराब का नियमित विनष्टीकरण जिलाधिकारी महोदय के आदेश से की जाती है। साथ ही जब्त वाहन की नीलामी भी प्रत्येक माह की जा रही है।
संपूर्ण जिला में नशामुक्ति के विरूद्ध अभियान जीविका दीदी द्वारा की जा रही है।


