मच्छरगवा स्थित गोबर्धन गैस प्लांट की डीएम ने किया निरीक्षण
मच्छरगवा स्थित गोबर्धन गैस प्लांट की डीएम ने किया निरीक्षण
जेटी न्यूज/अम्बिका प्रसाद

कोटवा ( पूर्वी चंपारण ) डीएम सौरभ जोरवाल गुरुवार को प्रखण्ड क्षेत्र के मच्छरगावा में गोवर्धन गैस प्लांट का निरीक्षण करने पहुँचे। इस दौरान एसपी काँतेश कुमार मिश्र व डीडीसी सुमन सौरभ भी उपस्थित थे। डीएम ने गैस प्लांट में गोबर से गैस व बिजली बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। जहाँ मिक्सप मशीन एवं लिक्विडेशन मशीन की कार्य प्रणाली को जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि गैस का पाइप लाइन स्कूलों तक पहुचाई जाए ताकि इससे स्कूलों में मध्यान भोजन बने। वही ग्रामीणों ने अबतक पोल पर ही जल रहे बिजली को घरो में सप्लाई देने का भी डिमांड किया। डीएम ने पास में ही लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बने डब्लू पी ओ में कचड़ा से खाद बनने की विधि का भी अवलोकन किया। जहां नाडेप टैंक के साथ ही कचड़ा छटाई की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। मौके पर डीडीसी से ग्रामीणों ने शिकायत किया कि गोबर्धन प्लांट उनलोगों से गोबर नही रहा है ,

इस मुद्दे पर डीडीसी ने कहा कि शिकायत की सत्यता के बाद प्लांट निर्माण का बकाया भुगतान रोक दिया जायेगा। यहां बता दे कि गोबर्धन प्लांट कुल 50 लाख की लागत से बना है जिसमे 35 लाख भुगतान किया गया है। इस अवसर पर एसडब्लूएम के डीसी राहुला शम्सी , सीबीआइसी के डीसी सतीश चंद्र , कोटवा पीओ मनरेगा राजेश कुमार , बीसी सचिन भारद्वाज , जेई शाहिद आलम , मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह सहित कई कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

